Electrical contactor इक इलेक्ट्रिकल स्वीच है, जिससे कि उच्च या निम्न विद्युत शक्ति को चालू या बंद किया जाता है। या इलेक्ट्रिकल कॉन्टैक्टर एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जिससे हम एक जगह से बैठकर उच्च या निम्न विद्युत धारा को एक जगह से दूसरे जगह भेज सकते हैं। ये रेटिंग के हिसाब से बनाया जाता है, इसको हम लोड के हिसाब से उपयोग करते है ।

Electrical Contactor कैसे कार्य करता है। (Principal of Electrical Contactor )
electrical contactor एक इलेक्ट्रिकल स्विच है जिसको हम मोटर की सुरक्षा के लिए लगाते हैं। ये सामान्यतः दो प्रकार के होते हैं control contactor और power contactor , इसमें एक magnetic coil लगी होती है। जिसमें ac या dc वोल्टेज देने पर magnetic coil सक्रिय होती है। जब coil सक्रिय होती है तो इसमें आउटपुट टर्मिनल और इनपुट टर्मिनल आपस में चिपक जाते हैं जिससे कि विद्युत धारा एक तरफ से दूसरी तरफ प्रवाहित होने लगती है।
Electrical Contactor के भाग (Part Of Electrical Contactor)
इसकी पूरी संरचना प्लास्टिक की मजबूत और चारों ओर से ढकी होती है । जिससे कि धूल मिट्टी अंदर ना जा सके तथा इसके अंदर एक इनपुट और आउटपुट टर्मिनल होता है जो की कॉपर का बना होता है। और इसमें मैग्नेटिक कोयल होती है। जिसमें A1 तथा A2 पॉइंट होता है जो की 12 वोल्ट से लेकर 230 वोल्ट तक से चलती है और इसमें no तथा nc पॉइंट होता है जो कि हम फीडबैक तथा दूसरे डिवाइस को अपने हिसाब से चलाने के लिए प्रयोग करते हैं इसके ऊपरी भाग में अलग से add on block लगाकर no और nc पॉइंट को बढ़ा सकते हैं।
Electrical Contactor के प्रकार (Type Of Electrical Contactor )
electrical contactor मुख्य रूप से निम्न प्रकार के होते हैं।
1.control contactor
control contactor वो contactor होते हैं, जो सामान्यत रिले की तरह कार्य करते हैं ये सामान्यतः ac तथा dc होते है । इसमें भी एक magnetic coil होती है तथा इनमे केवल noऔर nc पॉइंट होते हैं जो की कंट्रोल्स सर्किट के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
2. power contactor
power contactor ये सामान्यतः 3 फेज contactor होते हैं। इसमे coil के साथ-साथ 3 फेज सप्लाई के लिए इनकमिंग और आउटगोइंग टर्मिनल होते है । इसकी भी coil ac तथा dc होती है और 3 फेस 415 volt के लिए प्रयोग किए जाते हैं।
Vacuum Contactor
Vacuum Contactor एक विशेष प्रकार का विद्युत contactor है, जिसका उपयोग उच्च-वोल्टेज और उच्च-करंट वाले सर्किटों को बंद तथा चालू करने के लिए किया जाता है। इसका मुख्य कार्य एक सुरक्षित और स्थिर माध्यम प्रदान करना है । वैक्यूम कॉन्टेक्टर विशेष रूप से उन स्थितियों में उपयोगी होते हैं जहां उच्च स्विचिंग आवृत्ति और दीर्घकालिक विश्वसनीयता की आवश्यकता होती। ये contactor काफी बड़े बड़े मोटरों को चलाने के लिए जो 5kv तथा 11 kv के लिए उपयोग किया जाता है।



electrical mcb क्या है इसको नहीं जाने ?
electrical mccb क्या है इसको भी जाने ?
Electrical Contactor के उपयोग (Use Of Electrical Contactor )
इसके उपयोग निम्न लिखित है ।
1. औद्योगिक नियंत्रण के क्षेत्र मे
औद्योगिक क्षेत्रों मे बड़े- बड़े मोटर्स, पंप्स, हीटर को चलाने मे और अन्य उपकरणों को चलाने करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है
2. वाणिज्यिक भवन मे
लाइटिंग तथा हीटिंग,एयर कंडीशनर और अन्य विद्युत उपकरणों के नियंत्रण के लिए।
3. पावर हाउस सिस्टम मे
पावर स्टेशन और सबस्टेशन मे पावर डिस्ट्रीब्यूशन के लिए भी इसका प्रयोग किए जाता है ।
Frequently Asked Questions
Electrical contactor क्या होता है?
Contactor कैसे काम करता हैं?
Contactor और रिले में क्या अन्तर होता है?
रिले इक प्रकार का contactor की तरह ही काम करता है। इसमें भी मैगनेटिक coil होती है। लेकिन इसमें no और nc प्वाइंट 2 या 4 ही होता है।
Contactor का उपयोग कहा पर होता है?
Contactor कितने प्रकार का होता है?
1 control contactor
इसको हम केवल कंट्रोल सर्किट के लिए प्रयोग करते है।
2 power contactor
इसमें हम control सर्किट तथा power सर्किट दोनों एक साथ प्रयोग कर सकते है।
निष्कर्ष (conclusion)
Electrical contactor एक अत्यंत महत्वपूर्ण उपकरण है जो विभिन्न विद्युत उपकरणों को सुरक्षित और प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने में मदद करता है। इसका सही चयन और उपयोग न केवल उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है, बल्कि संचालन की दक्षता भी बढ़ाता है। आपको contactor की कार्यप्रणाली और उपयोग को समझना आपके लिए अत्यंत लाभकारी हो सकता है।