Led Driver क्या होता है ? (what Is The Led Driver)

परिचय:

Led Driver इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है । जो की Led को चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है । LED (Light Emitting Diode) लाइटस आज के समय मे सबसे लोकप्रिय प्रकाश स्रोतों में से एक बन गया हैं । क्योंकि पुराने बल्बों की तुलता मे बहुत ही टिकाऊ और अच्छी है । इसको लगाने से Led की आयु बढ़ जाती है ,तथा led को मिलने वाला वोल्टेज लगातार मिलता रहता है ।
एलईडी स्ट्रिप लाइट की लाइनों को ‘ड्राइव’ करने के लिए उपयोग की जाने वाली बिजली को एलईडी ड्राइवरों द्वारा नियंत्रित और आपूर्ति की जाती है। वे 240 वोल्ट की मुख्य बिजली को छोटे वोल्टेज, अक्सर 12 या 24 वोल्ट में परिवर्तित करके पारंपरिक ट्रांसफार्मर के समान काम करते हैं।

led driver
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Led Driver क्या होता है ?

यह इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है । जो कि 220 vac को 24 vdc मे परिवर्तित करता है । तथा ये सुनिश्चित करता है कि led को भरपूर मात्रा मे वोल्टेज और करंट मिल सके । तथा इसके द्वारा एलईडी के रंगों को बदला जा सके । हालाँकि, इसके मुख्य धारा से 220 vac को निरंतर प्रत्यक्ष धारा 12 vdc से 55 vdc में परिवर्तित करते हैं, जिससे led संचालित होती है । यह ओवरहीटिंग, टिमटिमाना, रंग परिवर्तन और खराब प्रदर्शन को रोकता है । तथा Led Driver को लंबे समय तक चलने मे मदद करता है ।इसके अंदर प्रोग्राम करके उसको pc से कंट्रोल कर सकते है ।

dmx led driver

LED DRIVER कितने प्रकार के होते है ?

यह 2 प्रकार के होते है ।

1. Dimmable Driver

dimmebale led driver वह driver होता है जोकि 220 vac वोल्टेज लेता है, तथा 24 vdc output देता है । इस तरह के ड्राइवर से हम एलईडी लाइट को कंट्रोल कर सकते है । led lights के प्रकाश को कम तथा ज्यादा कर सकते है , और एलईडी के प्रकाश के रंगों को बदल सकते है , तथा इक स्थान से सभी को इक साथ बंद तथा चालू कर सकते है ।

2. Non Dimmable Driver

Non dimmable led driver वह driver होता है जोकि 220 vac वोल्टेज लेता है तथा 24 vdc output देता है । इस तरह के driver से हम एलईडी लाइट को बंद तथा चालू कर सकते है । led lights के प्रकाश के रंगों को बदल नहीं सकते है , तथा इक स्थान से सभी को इक साथ बंद तथा चालू कर सकते है ।

ltech driver

Led Driver के फायदे

इसके फायदे निम्नलिखित है ।

1. इसके के आ जाने से हमारे जिंदगी में बहुत सारे फायदे और हमारे घर के लाइट Mentinance भी कम हो गया है ।

2. इसके आ जाने से हमारी विद्युत की खपत कम होती है ।

3. इसके के या जाने से led light की आयु बढ़ गयी है ।

4. Led driver से हम led light के प्रकाश को घटा तथा बढ़ा सकते है ।

5. इसका कार्य बिजली के उछाल और उतार-चढ़ाव को रोकना है, जो कि उच्च तापमान पैदा कर सकते हैं, और प्रकाश उत्पादन को प्रभावित कर सकते हैं ।

6. इसके द्वारा हम led light के प्रकाश के रंगों को बदल सकते है ।

Current transformer ( CT ) क्या होता है ? इसे भी जाने

Dol Starter क्या होता है ? इसे भी जाने ।

Led Driver का उपयोग

इसका का उपयोग निम्नलिखित है ।

1. इसका उपयोग हम घरेलू लाइट के रूप मे तथा Home Automation मे भी करते है ।जैसे सेलिंग लाइट और डाउन लाइट

2. इसका उपयोग हम वाहन की लाइट के लिए कर सकते है । जैसे हेडलैंप, टेललाइट, हवाई जहाज की लाइटिंग ,ट्रैफ़िक सिग्नल की लाइटिंग

3. इसका उपयोग हम होटल, रेस्तराँ और अन्य आतिथ्य स्थलों पर करते है । तथा आउटडोर और अंडरवाटर लाइटिंग सिस्टम के लिए करते है ।

Frequently Asked Questions

LED DRIVER क्या होता है?

Led Driver इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है । जो कि 220 vac को 24 vdc मे परिवर्तित करता है । तथा ये सुनिश्चित करता है कि led को भरपूर मात्रा मे वोल्टेज और करंट मिल सके ।

LED DRIVER कितने प्रकार का होता है?

LED DRIVER दो प्रकार का होता है।
1. Dimmable Led Driver
2.Non Dimmable Led Driver

LED का पूरा नाम क्या होता है?

LED का पूरा नाम Light Emitting Diode होता है ।

Dali Dimmable Led Driver क्या होता है?

Dali Dimmable Led Driver भी इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है । जो कि 220 vac को 24 vdc से 54 vdc तक परिवर्तित करता है । तथा ये programable device है । इसमे हम प्रोग्राम करके PC से कंट्रोल कर सकते है ।

DMX Led Driver क्या होता है?

dmx Led Driver भी इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है । जो कि 220 vac को 24 vdc से 54 vdc तक परिवर्तित करता है । तथा ये programable device है ।

Leave a Comment