electrical elcb इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल स्विच है। इसका पूरा नाम Earth Leakage Circuit Breaker होता है। जो की भवनों कल कारखानों और उद्योग क्षेत्रों मे इसका प्रयोग किया जाता है। electrical elcb वोल्टेज के रिसाव को सेंस करके लाइन को बंद करता है। जिससे मानव जीवन की सुरक्षा हो सके और शॉर्ट सर्किट से भी मशीनों के उपकरणों को भी बचाया जा सके।

Electrical Elcb का सिद्धांत
electrical elcb का सर्किट समानतः वोल्टेज को अर्थ के साथ सेंस करता है। elcb से जब किसी मशीन को को हम connect करके उसको चलाते है। तो कभी भी वोल्टेज रिसाव के कारण मशीन के बॉडी मे वोल्टेज आता है तो उस वोल्टेज को ये अर्थ के साथ सेंस करके elcb के अंदर लगी coil को ट्रिप कराती है। और कोई मानव भी फेज लाइन को छूटा है तो उसका शरीर अर्थ के साथ कोनेक्ट होते ही उस दशा मे भी elcb trip हो जाती है । यही electrical elcb elcb का सिद्धांत है।
Electrical Elcb के प्रकार
electrical elcb सामान्यतः 2 प्रकार की होती है।
1. voltage elcb
यह उपकरणो में voltage रिसाव को पहचानता है और elcb को बंद कर देता है।
2. current elcb
यह उपकरणो में current रिसाव को पहचानता है और elcb को बंद कर देता है।
Electrical Elcb का उपयोग
Electrical Elcb का उपयोग निम्न प्रकार से होता है।
1. घरों मे
elcb का उपयोग घरों तथा villa मे किया जाता है जिससे की इनके अंदर लगे विददुत उपकरणों को शॉर्ट सर्किट के कारण खराब होने से बचाया जा सके।
2.
वोल्टेज रिसाव के कारण लगाने वाली आग से बचाव करता है ।
RCCB क्या होता है ।
Rccb इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल स्विच है। जो की पूर्ण रूप से मानव को इलेक्ट्रिक शॉक से सुरक्षा के लिए बनाया गया है । इसका पूरा नाम Residual Current Circuit Breaker होता है। इस समय में, बिजली हमारी जीवनशैली का एक अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। बिजली के साथ काम करते समय सुरक्षा को पहला स्थान देना भी आवश्यक होता है। RCCB एक ऐसा उपकरण है जो हमारे घरों और उद्योगों में बिजली की सुरक्षा को बनाए रखता है। तथा शार्ट सर्किट से हमारे इलेक्ट्रिकल उपकरण को जलने से बचाता है। घरों में ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट से लगने वाले आग से सुरक्षा प्रदान करता है ।

RCCB का सिद्धांत
rccb का सिद्धांत यह है की जब हम rccb मे इनपुट फेज और न्यूट्रल करंट देते है । तो यही सेम करंट आउट्पुट मे निकालना चाहिए । अगर यह करंट असंतुलित हो जाता है, तो यह संकेत है कि कहीं न कहीं विद्युत रिसाव हो रहा है। इसी रिसाव का पता लगा कर elcb विद्युत प्रवाह को बंद कर देता है । या
जैसे किसी RCCB के इनकमिंग मे हम 10 amp करंट दे रहे है तो उसके आउट्पुट मे भी 10 amp का करंट होना चाहिए । यही करंट अगर कही पर ग्राउंड के संपर्क मे आता है हो करंट का ampere असंतुलित हो जाता है । जिससे rccb को संकेत मिल जाता है । और rccb विद्युत प्रवाह को रोक देती है ।
Elcb लगाने के लाभ
Elcb लगाने के लाभ निम्नलिखित है ।
मानव सुरक्षा में वृद्धि
Elcb इक पूर्ण रूप से मानव को इलेक्ट्रिक शॉक लगने से बचाने के लिए बनाया गया है ।
जब कभी भी हमे विद्युत के झटके लगते है तो उस समय ये तुरंत trip हो जाती है ।
शॉर्ट सर्किट तथा आग से सुरक्षा
Elcb कभी भी शॉर्ट सर्किट होता है तो ये तुरंत ही ट्रिप हो जाती है जिससे की हमारे इलेक्ट्रिकल उपकरण तथा आग लगाने से भी बच जाता है ।
Elcb क्या होता है?
Elcb का पूरा नाम क्या है?
Rccb का पूरा नाम क्या है?
Rccb क्या होता है ?
. ELCB कितने प्रकार की होती हैं?
1. Voltage ELCB – यह उपकरणो में voltage रिसाव को पहचानता है और elcb को बंद कर देता है।
2. current elcb – यह उपकरणो में करंट रिसाव को पहचानता है और elcb को बंद कर देता है।
. MCB और ELCB मे क्या अंतर होता है ?
ELCB शॉर्ट सर्किट सुरक्षा और करंट ओवरलोड के साथ -साथ मानव को भी सुरक्षा प्रदान करती है ।