ON DELAY TIMER (what is the ON DELAY TIMER )
On Delay Timer एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद सर्किट को सक्रिय करता है। जब On Delay Timer को चालू किया जाता है, तो यह निर्धारित समय विलंब के बाद आउटपुट देता है। इस का मुख्य उद्देश्य किसी कार्य को एक निश्चित विलंब के बाद शुरू करना है, जैसे मोटर स्टार्ट करना, मशीनरी चालू करना, या लाइट्स ऑन करना यादि ।
हमारे मशीनों ,पंपों और बहुत सी विद्युत मशीनों को चलाने के लिए किया जाता हैं। जिससे की मशीनों को इक निश्चित समय अंतराल के बाद चालू किया जाता है। या
ON DELAY TIMER इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल रिले डिवाइस है। जो की किसी भी मशीनो को कुछ समय अंतराल मे चलाने के लिए प्रयोग करते है । या किसी भी डिवाइस को इक निर्धारित समय पर चालू करने के लिए किया जाता है ।

On Delay Timer की संरचना(STRUCTURE OF ON DELAY TIMER)
यह इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो को 110VAC या 220VAC या 24VDC से चलता है। जब इस को पावर सप्लाई मिलती है, तो यह टाइमर काउंटिंग शुरू करता है। सेट टाइम पूरा होने पर, यह अपने आउटपुट रिले को सक्रिय करता है। इसके अंदर इक coil होती हैं। जिससे ये ऑपरेट होता है। इसके अंदर इक common point और इक NO point और NC point होता है। जिससे की हम common point पर suply देकर अपने जरूरत के हिसाब से no या NC point प्रयोग करते है
mccb क्या होता है ? इसे भी जाने ।
On Delay Timer के प्रकार (Types of On Delay Timer)
यह मुख्य रूप से 2 प्रकर के होते है।
1.एनालॉग टाइमर (Analog Timer )
इसमे कैपेसिटर-रेसिस्टर (RC) नेटवर्क पर आधारित होता है और एक निश्चित समय विलंब के बाद relay को आउटपुट देता है।और सर्किट को सक्रिय करता है।
2. डिजिटल टाइमर ( Digital Timer)
Digital Timer इक प्रकार का एलेक्ट्रानिक डिवाइस टाइमर है ,जो की ac volt या dc volt से चलता है इसमे डिस्प्ले पर सब दिखाता है। जैसे कितना सेकेंड कॉउन्ट कर रहा है ये प्रयोग करने के लिए भी बहुत सुलभ है।
ऑन डिले टाइमर का उपयोग (Use Of On Delay Timer)
on delay timer का प्रयोग हम निम्नलिखित जगहों पर करते हैं ।
1. Industrial Automation मे
On Delay Timer रिले डिवाइस का उपयोग हम एलेक्ट्रिकल मे Star Delta Starter तथा plc मे प्रोग्रामिंग करने के लिए और उद्योग कारखानों में लगे मशीनों को सुरक्षित चलाने के लिए प्रयोग करते है। जिससे की हमारी मशीन चालू करते समय कम बोल्ट ले और कुछ सेकेंड बाद फूल लोड ले इसके लिए टाइमर का उपयोग करके हैं|तथा मशीनों को इक समय अंतराल के अनुसार बंद तथा चालू करने के लिए भी TIMER लगाते है |
2. पंपों तथा मोटर को चलाने में ON DELAY TIMER का प्रयोग
इस का प्रयोग पंपों को चलाने तथा मोटर को चलाने और मोटर स्टार्टर में प्रयोग किया जाता है । जिससे s/d मोटर को भी स्टार्ट करने के लिए किया जाता है।
इसका प्रयोग पानी के टैंको में भी किया जाता है। जिससे की पानी की मात्रा जब टंकी से घटाने लगता है । तब उसने पानी डालने के लिए मोटर को पानी के लेवल के साथ स्टार्ट करने के लिए करते हैं।
3. Street lights me TIMER का प्रयोग
On Delay Timer रिले डिवाइस का प्रयोग हम सड़को पर लगी लाइटों में करते है। जो टाइमर के अनुसार ही सुबह में बंद हो जाती है , और शाम को जल जाती है।
4. SECUERITY PROCESS मे
इस का प्रयोग हम वह भी करते जैसे कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जिसको वोल्टेज जाने के बाद भी कुछ टाइम तक चालू रखना हो |
जैसे -अलार्म सिस्टम
5. ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम मे
On Delay Timer का प्रयोग हम ट्राफिक को कंट्रोल करने के लिए सिग्नल मे भी प्रयोग करते है ।