Electrical Mcb क्या होता है ।

ELECTRICAL MCB इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल उपकरण स्विच है जो की घरों और कार्यालय तथा कारखानों मे उपयोग किया जाता है इसका पूरा नाम Miniature Circuit Breaker होता है।
इसकी संरचना साधारण से थोड़ी जटिल होती है, इसके अंदर इक coil लगी होती है, जिसका कार्य क्षमता से अधिक बिददुत प्रवाह को रोकना होता है । तथा जब ELECTRICAL MCB गर्म हो जाए इस दशा मे भी ये ट्रिप हो जाता है ,क्योंकि इसके अंदर thermal oprating circuit भी होता है ।

ELECTRICAL MCB की संरचना

electrical mcb की संरचना बहुत ही जटिल होती है । इसके भीतर 2 प्रकार की संरचना पाई जाती है ।

1. ALUMINUM COIL

यह इक प्रकार की aluminum की बनी इक coil होती है ,जो की क्षमता से अधिक विददुत प्रवाह होने तथा शॉर्ट सर्किट होने पर electromachanical coil माकेमिज़्म mcb को स्वतः बंद (trip) कर देता है ।

2.THERMAL OPRATION

जब ELECTRICAL MCB मे फूल लोड करंट होता है तब MCB धीरे – धीरे गर्म होने लगती है ,जब ज्यादा गर्म हो जाती है,उस दशा मे trip हो जाती है । ये THERMOL OPRATION होता ।

ELECTRICAL MCCB क्या है इसको भी जाने ।

ELECTRICAL MCB POLE के आधार पर

mcb मुख्य रूप से 4 प्रकार की होती है ।

1. Single Pole Mcb

SINGLE POLE ELECTRICAL MCB
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2. Double Pole Mcb

double pole mcb

3. Three Pole Mcb

three pole mcb

4. Four Pole Mcb

four pole mcb

ELECTRICAL MCB के प्रकार और उपयोग

ELECTRICAL MCB का उपयोग हम विभिन्न प्रकार के बिजली के उपकरण मे अलग -अलग प्रकार की MCB लगाते है ,जोकि निम्नलिखित है ।

SL NO.TYPEOPRATING SYSTEMTRIP CURRENT
1.B0.04 से 13 सेकंड फूल लोड करंट से 3 से 5 गुना करंट 
2.C0.04 से 5 सेकंड फूल लोड करंट से 5 से 10 गुना करंट 
3.D0.04 से 3  सेकंड फूल लोड करंट से 10  से 20 गुना करंट 
4.K0.0 से 0.01  सेकंड फूल लोड करंट से 8  से 12  गुना करंट 
5.Z< 0.1 सेकंड फूल लोड करंट से 2  से 3  गुना करंट 

B प्रकार की MCB

इस प्रकार की mcb का उपयोग दुकानों घरों और ऑफिस में किया जाता है। इसका ट्रिपिंग करंट का फूल लोड करंट 3 से 5 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम 0.4 से 13 सेकंड तक होती है।

C प्रकार की MCB

इस प्रकार की mcb का उपयोग पैनल बोर्ड मे इन्डस्ट्रीअल प्लांटों मे किया जाता है । इसका ट्रिपिंग करंट का फूल लोड करंट 5 से 10 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 5 सेकंड तक होती है।

D प्रकार की MCB

इस प्रकार की mcb का उपयोग इन्डस्ट्रीअल और कामर्शियल दोनों मे किया जाता है । जैसा की कंप्युटर चलाने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि । इसका ट्रिपिंग करंट का फूल लोड करंट 10 से 20 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम 0.04 से 3 सेकंड तक होती है।

K प्रकार की MCB

इस प्रकार की mcb का उपयोग इन्डस्ट्रीअल और कामर्शियल दोनों मे किया जाता है । तथा जहा विददुत धारा का बदलाव त्वरित हो वहा पर किया जाता है । इसका ट्रिपिंग करंट का फूल लोड करंट 8 से 12 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम 0.0 से 0.01 सेकंड तक होती है।

Z प्रकार की MCB

इस प्रकार की mcb का उपयोग कारखानों मे उच्च संवेदनशील यंत्रों को जलाने से बचाने के लिए किया जाता है। जैसे सेमीकंडक्टर डिवाइस ,इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस आदि । इसका ट्रिपिंग करंट का फूल लोड करंट 2 से 3 गुना होता है तथा ऑपरेटिंग टाइम <1 सेकंड तक होती है।

FRIQUNTLY ASKED QUESTIONS

MCB क्या है?

MCB एक इलेक्ट्रिकल स्विच या डिवाइस है जो सर्किट में ओवरलोड करंट या शॉर्ट सर्किट की स्थिति में विद्युत प्रवाह को रोकता है, जिससे की हमारे घर की या मशीनो की सुरक्षा होती है।

MCB का फूल फार्म क्या होता है?

MCB का फूल फार्म Miniature Circuit Breaker होता है।

MCB कितने प्रकार की होती है?

MCB 5 प्रकार की होती है ।
1. B टाइप की MCB – सामान्य घरेलू और लाइटिंग सर्किट के लिए।
2. C टाइप की MCB – इंडस्ट्रियल और मोटर एप्लिकेशन के लिए।
3. D टाइप की MCB – भारी इंडस्ट्रियल उपकरणों और बड़ी मोटरों के लिए।
4. K टाइप की MCB – जहा विददुत धारा का बदलाव त्वरित हो वहा के लिए ।
5. Z टाइप की MCB – उच्च संवेदनशील यंत्रों को जलाने से बचाने के लिए।

क्या MCB ACया DC होता है?

हा MCB ACया DC दोनों होता है?

MCB और ELCB में क्या अंतर है?

MCB सिर्फ बिद्दुत उपकरण को सुरक्षा देता है। जबकि ELCB मनुष्य और बिद्दुट उपकरण दोनो को सुरक्षा देता है।

Leave a Comment