STAR DELTA STARTER क्या है (what is STAR DELTA STARTER )
STAR DELTA STARTER DIAGRAM इक प्रकार का 3 फेज इन्डक्शन मोटर को स्टार्ट करने का स्टार्टर सर्किट diagram होता है । जिस मोटर से बड़ी-बड़ी मशीने चलती है, या जिस मोटर पर ज्यादा लोड देना होता है । जिसका उपयोग मुख्यतः बड़े और हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर्स को सुचारु रूप से और सुरक्षित तरीके से स्टार्ट करने के लिए किया जाता है। जो 3 फेज मोटर 5 hp से ज्यादा की हो इस प्रकार की मोटर को चलाने के लिए STAR DELTA STARTER का प्रयोग करते है |
STAR DELTA STARTER की परिभाषा- (DEFINITION OF STAR DELTA STARTER)
STAR DELTA STARTER DIAGRAM इन्डक्शन मोटर को चलाने के लिए प्रयोग किया जाता है। STAR DELTA STARTER एक इलेक्ट्रिकल डिवाइस है जो मोटर को शुरुआत में स्टार कनेक्शन (Star Connection) में और कुछ समय बाद में डेल्टा कनेक्शन (Delta Connection) में चलाने के लिए redy होता है।
STAR DELTA STARTER DIAGRAM मुख्य उद्देश्य मोटर की शुरुआती करंट (inrush current) को कम करना होता है। जब हम कभी किसी बड़े इन्डक्शन मोटर को स्टार्ट करते है तो उसमे करंट तेजी से और ज्यादा जाता है, जिससे की मोटर की coil की जलने की संभावना होती है या दूसरों मशीनों को जलने की संभावना रहती है । इसी करंट को कम करने के लिए मोटर को पहले star connection मे चलाया जाता है ,फिर कुछ समय के बाद मोटर को delta connection मे चलाने की अनुमति दी जाती है। इसके बाद मोटर अपने पूर्ण रूप से निर्धारित voltage और current पर चलता है।

STAR DELTA STARTER को बनाने मे लगने वाले EQUIPMENT – (WHAT EQUIPMENT USE IN STAR DELTA STARTER )
STAR DELTA STARTER को बनाने के लिए निम्नलिखित equipment की जरूरत पड़ती है
1. 3 POLE MCB YA MCCB
MCB मे हम मेन लाइन इनकमिंग सप्लाइ देते है । और आउट्पुट निकलकर electrical contactor को जाता है |
2. 3POLE CONTACTOR
इसमे 3 पोल contactor लगाते है , जिसमे प्रथम को main तथा दूसरे को delta और तीसरे को star contctor कहते है | मेन और स्टार इक साथ होल्ड होते है ,और कुछ सेकंड बाद स्टार unhold हो जाता है ,और डेल्टा contactor होल्ड हो जाता है अंत मे main और delta इक साथ होल्ड रहते है ,तब मोटर चलती रहती है |
3. OVERLOAD RELAY
overload relay का कार्य होता है इन्डक्शन मोटर को protuction देना ,जब कभी curent ओवर फ़्लो होता है तो overload relay ट्रिप हो जाती है |और स्टार्टर off हो जाता है |इसका इक कार्य यह भी है की जो heat junrate होती है relay के अंदर उसका भी ये सेंस करके इस अवस्था मे भी स्टार्टर को ट्रिप कर देती है
4. TIMER
टाइमर का कार्य यह होता है की जब स्टार्टर on होता है ,उसके 5 या 10 सेकेंड बाद star contactor को unhold करके डेल्टा contactor को होल्ड करना है |
5. SP MCB
6. START PUSH BUTTON
7. STOP PUSH BUTTON
8. NO AND NC CONTACT
STAR DELTA STARTER DIAGRAM CONTROL POWER

STAR DELTA STARTER DIAGRAM POWER POWER
