ELECTRICAL MCCB इक प्रकार का इलेक्ट्रिकल उपकरण हैं जिसका पूरा नाम Moulded case Circuit breaker होता है|इसकी बाहरी बनावट बहुत ही मजबूत होती है । किसको हम कहीं भी लगा सकते है ,Electrical MCCB एक विद्युत सुरक्षा उपकरण है, जिसका उपयोग ओवरकरेन्ट (ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट) स्थितियों से सर्किट को सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है। यह ब्रेकर विभिन्न करंट रेटिंग्स में उपलब्ध होता है और उच्च करंट लेवल्स को संभालने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे यह औद्योगिक और व्यावसायिक अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त होता है।इसकी बनावट इस प्रकार से होती है धूल मिट्टी अंदर न जा सके इसके भीतर बंद और खुलने वाला स्विच की तरह लगा रहता है जो की mccb को on करने पर वो आपस मे चिपक जाता है जिससे की पावर suply output होने लगती है । तथा mccb को off करने पर स्विच अलग हो जाता है । Electrical mccb को भवन ,बिल्डिंग पैनल ,कारखानों विददुतघरों मे प्रयोग किया जाता है |ये वहा पर लगाये जाते है जहा पर लोड ज्यादा होता है और करंट भी ज्यादा हो |इसका उपयोग इन्डक्शन मोटर चलने मे तथा मशीनों को चलाने मे किया जाता है | इसमे सार्ट सर्कित tripping system तथा overload सिस्टम होता है|जिसका अपना अलग अलग कार्य होता है ।
Electrical Mccb के प्रकार
ELECTRICAL MCCB फेज ये आधार पर 4 प्रकार की होती है
1. सिंगल पोल MCCB
सिंगल पोल MCCB मे केवल सिंगल फेज का प्रयोग करते है ,क्योंकि इसमे केवल 1 फेज इन और आउट होता है |
2. डबल पोल MCCB
डबल पोल MCCB मे हम इक साथ दो फेज या इक फेज और इक न्यूट्रल उपयोग कर सकते है |
3. थ्री पोल MCCB
थ्री पोल MCCB मे हम इक साथ तीन फेज या इक साथ दो फेज और इक न्यूट्रल उपयोग कर सकते है
4. फोर पोल MCCB
फॉर पोल MCCB मे हम इक साथ 3 फेज और इक न्यूट्रल उपयोग कर सकते है |
ELECTRICAL MCCB की संरचना – (structure of MCCB)
Electrical Mccb sort circuit को सुरक्षित रखने के लिए इसको बहुत ही मजबूत ढंग से डिजाइन किया गया है |इसके अन्दर धूल मिट्टी तथा नमी प्रवेश नहीं कर पाती हैं |इसके अन्दर का इनपुट तथा आउटपुट टर्मिनल कोपर का लगा होता है ,इसके ऊपर का इनपुट तथा OUTPUT लिंक MCCB के रेटिंग के अनुसार लगते है |
MCCB के कार्य – (works of MCCB)
MCCB का यह कार्य है की इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक यंत्रों को सुरक्षा प्रदान करना होता है |जिससे बड़ी बड़ी मशीने और मोटर चलते है| तथा ओवर लोड करंट को रोकना और सॉर्ट सर्किट को रोकना , तथा सार्ट सर्किट से होने वाले नुकसान से बचाता है ।
ट्रिप सिस्टम -(trip system )
MCCB on /off या trip होने की अवस्था मे हमे फीडबैक सिंगल मिलता है,तथा ओवर करंट प्रवाह होने पर रोकता है| MCCB के अंदर इक कान्टैक्ट ब्लॉक लगाते है,जो की MCCB मे ट्रिप सिस्टम इक मकेजिनम होता हैं, जो क्षमता से अधिक विददुतधारा प्रवाह होने पर स्वतः बंद हो जाता है |
mccb के भीतर इक magnetic function होता है जो की शॉर्ट सर्किट को रोकता है ,तथा इक thermal function होता है ,जो की mccb मे ज्यादा करंट प्रवाह होने से mccb गर्म होने पर trip करवाता है ।
MCCB मे manual retting setting होता है, जो की आप अपने मांशीनों के लोड (Amp) के हिसाब से सेट कर सकते है |
dol starter क्या होता है । इसे भी जाने ?
ELECTRICAL MCCB रेटिंग (TYPE OF RATING)
सामान्यतः MCCB 25A से लेकर 600A तक आती है |
जैसे -25A, 40A, 63A, 100A, 125A…
Frequently Asked Questions
mccb क्या होता है ?
MCCB का पूरा नाम क्या है?
MCCB कितने प्रकार के होते हैं?
1.Single pole mccb
2. Double Pole Mccb
3. Tree Pole Mccb
4.Phour Phole Mccb
MCCB कैसे कार्य करता है?
MCCB की रेटिंग कितनी कितनी होती है ?
Conclusion
mccb विद्युत सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण उपकरण है जो ओवरलोड और शॉर्ट सर्किट जैसी स्थितियों से सर्किट को बचाने में सक्षम है। इसका उपयोग उच्च करंट और वोल्टेज वाले अनुप्रयोगों में होता है, जिससे यह बड़े औद्योगिक और वाणिज्यिक सेटअप में अनिवार्य होता है। MCCB के विभिन्न प्रकार और इसकी एडजस्टेबल सेटिंग्स इसे विभिन्न विद्युत आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त बनाती हैं।